IMG_20170202_4908

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के वेल्डन फ्युचर एकेडमी पब्लिक स्कूल काशीमपुर में, कदवा के बच्चों ने सरस्वती पूजा के अवसर पर गुरुवार को रंगा-रंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया। राखी कुमारी, श्वाती,आनंद, जूली, आयूषी, अंजू,रूसी व रविन्द्र कुमार ने अपने गीत-संगीत के साथ महिला सशक्तिकरण व परिवार नियोजन पर आधारित, अंगीका में “होयतै विहान” नामक नाट्य कला की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे बच्चों को विद्यालय के संचालक नवीन कुमार ‘निश्चल’ व मृत्युंजय राय ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया प्रखंड प्रमुख सुमित्रा देवी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच का संचालन प्रभाकर कुमार व अनिल कुमार कर रहे थे. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक कलानंद राम, मंटू कुमार, रोविन कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.