
नवगछिया : 21 जनवरी 2017 को मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण को सफल आयोजन को लेकर कदवा दियारा पंचायत के मवि कदवा के मैदान से लेकर फोरलेन सडक होते हुए मिलन चौक तक डेमो मानव श्रृंखला बना कर लोगों को जागरूक किया गया. इसमें आदर्श उच्च विद्यालय व मवि कदवा के छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक, टोला सेवक एवं प्रेरक भी शामिल थे.