नवगछिया : दुनिया में जुड़वा बच्चों के कई अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते हैं।एेसी ही अमरीका के मिनेसोता की दो जुड़वा बहनों की कहानी है। ये दोनों जुड़वा बहनें पिछले 26 सालों से एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है।ऐसी कंडीशन में टि्वन्स ज्यादा देर तक सर्वाइव नहीं कर पाते लेकिन हेंसल सिस्टर्स का ये बेहद अनोखा मामला है।उनका कहना है कि वो आम लोगों की तरह बीहेव करती हैं, ताकि कोई भी उन्हें अजीब तरीके से न देखे। शरीर से एक दोनों बहनें एबी और ब्रिटनी के सिर अल्ग-अल्ग है।इन दोनों के पास दो स्पाइन,हार्ट,स्टमक,तीन किडनी,दो गाल ब्लेडर्स,4 लंग्स,1 लिवर,1 सुर्कलेटरी सिस्टम है।अब ये दोनों बहनें ग्रेजुएट हो चुकी हैं और जॉब कर रही हैं।