
नारायणपुर – प्रखंड के जेपी काॅलेज मैदान में शुक्रवार को काॅलेज किक्रेट टीम का चयन विभागाध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र एवं डाॅ राजीव व के नेतृत्व में प्रतियोगिता के माध्यम से क्रिकेट टीम का चयन किया गया. जिसमें कप्तान राजीव, अंकेश, मनीष वन, मनीष टु, विकास, प्रियतेश,संजय, अभिषेक, सुमित, कृष्णा, दिवाकर, सूरज, सागर, मिथिलेश व मुन्ना है. डाॅ राजीव ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टुरनामेंट की शुरूआत 17 अक्टूबर से नवगछिया में मारवाड़ी क्रीड़ा प्रांगण में होगा. नारायणपुर की ओर से चयनित टीम खेलेगा. शनिवार को कबड्डी टीम का चयन होगा.