
नवगछिया : भागलपुर जिला में पहली बार नवगछिया अनुमंडल में जिविका के द्वारा 15 तारीक को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेला का आयोजन नवगछिया अनुमंडल ग्राउंड में होगा और मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा किया जाएगा. इस मेला में सात कम्पनी पहुँचेगे जिसमें 1. एस आई एस, 2.जी फोर एस ये दोनों सक्यूटरी गार्ड वाली कम्पनी और 3. यूरोका फोरम – सेल्स मेन 4. नवभारत फटीलाइजर – सेल्स मेन 5. कोहीनूर 6. हाक केयर – गार्ड और सेल्स मेन 7. डोमिनोज़ – डिलवरी के लिए युवाओं को 15 तारिख को अनुमंडल ग्राउंड में एक हजार युवा को रोजगार मुहैया प्रदान करेगी. पहले यह मेला 13 तारीक को होने वाला था. और यह मदन अहिल्या मैदान में होने वाला था जो अब बदल गया है. इसमें सभी प्रखंड के क्षेतरी समन्वयक व समूदायीक समन्वयक अपने अपने क्षेत्र में युवाओं को इस रोजगार मेला के बारे में बताया जाएगा और फिर अपने स्तर से 15 तारीक को होने वाला मेला में केवल एक हजार युवाओं को लाकर खड़ा करना है और यहां पर वही युवाओं को कम्पनी द्वारा नियोजित पत्र दिया जाएगा. इस रोजगार मेला में आठवीं से बारहवाँ तक का युवाओं को रोजगार मुहैया हो सकता है. इस रोजगार मेला को सफल बनाने के लिए नवगछिया के जिविका कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया जिसमें भागलपुर से सुमन कुमार, जॉव मनेजर अजय कुमार, संतोष कुमार, प्रबंधन जिविका तपन वर्मा, व नवगछिया के सातो प्रखंड परियोजना प्रबंधन नवगछिया से घनश्याम दिनबंधू, गोपालपूर इन्दूभूषन सिंह, खरीक बलदेव कुमार, बिहपुर अजय कुमार, रंगरा चौक विनीत श्रीवास्तव इस्माइलपुर आशीष कुमार सिंह व अन्य लोगों की मौजूदगी थी.