
नवगछिया : बिहार सरकार द्वारा विजय घाट पहुंच पथ के लिए 468 करोड़ रुपया स्वीकृत किये जाने पर जिला पार्षद नंदिनी सरकार ने मुख्यमंत्री को बधाई दी है. नंदनी सरकार ने दावा किया है कि अनशन के बाद ही सरकार ने उक्त मांग को मान कर रकम स्वीकृत किया है. अनशन में शामिल होने वाले सभी नेताओं वह भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला पार्षद ने बधाई दी है.