बिहपुर प्रखड के मधु सूदन उच्च विद्यालय के मैदान पर भागलपुर जिला कबडडी संघ एब अंग क्रिङा मंडल बिहपुर के संयुक्त रूप से जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया है इस प्रतियोगिता मे जिला की कुल 14 टीमें ने भाग लिया ! फाईनल का मुकाबला बिहपुर और झंडापुर के बीच खेला गया ! बिहपुर ने 73-28 से झंडापुर को पराजित किया इस मौके पर -पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी , अरूणा देवी मुखिया बिहपुर , बिहपुर प्रमुख पति रंजीत कुमार श्री, सरपंच राधाकृष्ण सिंह, डा0 राजेश कुमार पंस मनिभूषण शर्मा , मो0 तमन्ना , मो0 हसन खाँ सबी अतिथियो ने बिजेता और उप बिजेता टीम को कप व मेडल देकर सम्मानित किया ! आयोजन सीमिति के अध्यक्ष कर्रार खान एबं जिला सचिव गौतम कुमार ! आफिसियल शाकिब , लककी कुमार , सददाम , गोपाल , सुरज , राशिद , मासूम मोसीम , सभी को अथितिति दू! रा खादी का अंग वस्त्र दिया गया !वेस्ट टुर्ना मेनट जितेन्द्र को वेस्ट रेडर आफताब को वेस्ट केचर संजीव को दिया गया इससे पूर्व सेमीफाइनल मे झंडापुर ने 23-17 से घोघा को हराया दूसरे सेमीफाइनल मे बिहपुर ने 52- 39 से अंग क्रिङा मंडल को हराया !