
यूपी विधानसभा चुनाव का पहला फेज शनिवार से शुरू हो रहा है। इसी कड़ी में विभिन्न पार्टियों के तमाम बडे़ नेता रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। गुरूवार को अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने पूरे देश के हाथ में झाड़े पकड़ा दिया, लो तुम सफाई करो। क्या हो गया भारत साफ? हो गया स्वच्छ भारत?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इससे पहले राहुल गांधी ने हाथरस में भी रैली करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर खुलकर हमले किए थे। उन्होंने कहा था कि मोदी देश के केवल पचास सूट बूट वाले अमीरों का कर्जा माफ करना चाहते हैं। उसी के लिए नोटबंदी की गई। ताकि गरीबों का पैसा बैंकों में आ जाए और अमीरों को फायदा हो जाए, क्योंकि साठ प्रतिशत धन केवल पचास परिवारों के पास है। बाकी देश के विकास की उन्हें कोई फिक्र नहीं है।
राहुल गांधी ने बुधवार को सपा पर कोई कटाक्ष नहीं किया। राहुल गांधी ने सबसे पहले यही कहा कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन की यूपी में आंधी चल रही है। उसके बाद राहुल गांधी ने सीधा-सीधा मोदी पर हमला करना शुरू किया। मालूम हो कि इस चुनावें में सपा-कांग्रेस गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं सपा 298 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है।