नवगछिया : स्थानीय बाल भारती विद्यालय में गुरूवार को जड़ी बुटि दिवस मनाया गया. इस अवसर पर औषधीय पौधा तुलसी गिलोय नीम घृतकुमारी के पौधे लगाए गए एवं अस्थाई योग कक्षा में आए हुए सभी योग साधकों को पौधा घर में लगाने हेतु दिए गए पौधे लगाते समय नायक चंद्रिका जी मंडल प्रभारी ने कहा जो इस पौधे को घर में लगाएंगे उनके घरों में कोई बीमारी नहीं होगी योग एवं आयुर्वेद पर पूर्ण चर्चा करते हुए स्वदेशी उत्पाद प्रयोग करने को कहा इससे सारे मानव का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इस कार्यक्रम में उपस्थित कमलेश अग्रवाल संजय जी सच्चिदानंद जी किसान सह जिला प्रभारी भागलपुर अशोक केडिया मीडिया प्रभारी जगदानंद ठाकुर थाना प्रभारी एवं सभी योग शिक्षक ने भाग लिया
.