
खरीक : भागलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बुधवार को राघोपुर आईबी में आहूत जनता – कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम भागलपुर संसदीय क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड प्रतिनिधि अनुमंडल प्रतिनिधि और संसदीय क्षेत्र के दूर- दराज से आये लोग मौजूद थे. सांसद ने भागलपुर संसदीय क्षेत्र के चौदह प्रखंड के प्रतिनिधियों से विकासात्मक कार्यों को लेकर संवाद किया और भागलपुर संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए.उन्होंने सभी प्रतिनिधियों और क्षेत्र की जनता को विकास कार्य के प्रति आस्वस्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र का कोई भी क्षेत्र विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा. सुदूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता में है.जनता द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को मैं बखूबी पूरा करने की ओर मैं प्रयत्नशील हूँ. सांसद ने कहा कि कहलगांव के समीपवर्ती पंचायत के गाँवों को एनटीपीसी के सहयोग से विकसित किया जाएगा .एनटीपीसी से एमजीआर रोड 70 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा सड़क का टेंडर हो चुका है जमीनी स्तर पर कार्य शुरू करने में सांसद खुद लगे हुए है.महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 का कोसी पर ब्रीज और एप्रोच निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू हो जाएगा.संसद ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र में सबसे बड़ा कार्य भागलपुर बाई पास निर्माण भैना पल निर्माण, चम्पा नाला पुल निर्माण कार्य लोकमानपुर में पुल निर्माण कार्य स्वीकृति, जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक तटबंध निर्माण कार्य प्रमुख है.अब विजय घाट पुल एप्रोच पथ के लिए आबंटन होने से सड़क निर्माण सारी बाधाएं दूर हो गयी है.
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि एनएच 80 का नवीनीकरण कार्य जगदीशपुर सन्हौला पथ का चौड़ी कर्ण कार्य उल्टा पल से शराब फैक्ट्री तक सड़क का नवीनीकरण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामस्र्क योजना और सांसद निधि और विधायक निधि से जगह जगह पुल पुलिया और पीसीसी सरक का निर्माण किया जा रहा है. संसद ने कहा कि जल्द ही खरीक और इस्माइलपुर में पावर ग्रीड निर्माण का शिलान्यास करेंगे इसके लिए भूअर्जन की प्रक्रिया पुरी कर ली गयी है. उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खादी से बापू को अलग कर अपने को ब्रांड बना रहे हैं. सरकार एकात्मकता की और द्रुतगामी गति से बढ़ रही है जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नही है.सांसद ने लोगों की फरियाद सुनकर समस्या समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक को निर्देश दिया. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव जिला अध्यक्ष तिरुपतिनाथ यादव संसद प्रतिनिधि संजय यादव, कहलगांव प्रतिनिधि मो.शफी अहमद ओम प्रकाश यादव अभय मंडल पवन यादव अशोक यादव बैरिस्टर सिंह मो.कलाम मो.फारूक उमेश यादव सभी प्रखंड प्रतिनिधि अनुमंडल प्रतिनिधि और क्षेत्र की जनता मौजूद थे.