
खरीक : खरीक के रामगढ़ काली स्थान के पास आपरुपी शिवलिंग निकलने की चरचाबुधवार को परवान पर रही. आस पास के इलाके से उक्त शिवलिंग को देखने केलिए लोगों का तांता लगा रहा. आस पास के ग्रामीणों के स्तर से दिन भर कालीमंदिर परिसर में पूजा अर्चना की गयी. लोगों का कहना है कि इश्वर नेसाक्षात दर्शन दे कर खरीक वासियों को कृतार्थ कर दिया है. ग्रामीण विभिन्न तरह के भक्तिमय आयोजन की तैयारी में जुट गये हैं. इधर गांव के हीकुछ लोगों का कहना है कि रामगढ़ काली मंदिर की जमीन इन दिनों विवादित होगयी है. इसी कारण से एक पक्ष के ग्रामीण इस तरह का प्रपंच कर रहे हैं. हालांकि विवाद से परे शिवभक्त कथित आपरूपी शिवलिंग के दर्शन के लिए बेताब दिखे.