e959900ca23a92b41926b79c0d8c08f0

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुंबई। बेहतरीन इंसान और शानदार अभिनेता ओम पुरी शुक्रवार सुबह इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। ओम पुरी का मृत शरीर उनके घर में फ़र्श पर पड़ा मिला था और उनके सिर से ख़ून बह रह था। ये बाद में पता चला कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज़ किया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह 7 बजे ओम पुरी का ड्राइवर उनके घर पहुंचा और डोर बेल बजाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो ड्राइवर को शक़ हुआ और पड़ोसियों को आगाह किया। पड़ोसियों ने किसी तरह ओम पुरी के फ़्लैट की डुप्लीकेट चाबी का इंतज़ाम किया और दरवाज़ा खोलने पर देखा कि ओम पुरी किचन के पास ज़मीन पर गिरे पड़े थे। उनके सिर से ख़ून बह रहा था। ड्राइवर और पत्नी नंदिता पुरी पड़ोसियों की मदद से उन्हें कूपर हॉस्पिटल लेकर गए। दोपहर में पोस्ट-मॉर्टम किया गया और मौत का सही कारण पता करने के लिए नमूने जांच के लिए फॉरेंसिक लैब को भेज दिए गए हैं। हालांकि मौत का मुख्य कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है।