इस्माइलपुर में सात हजार बाढ़ पीड़ित राहत से वंचित
,, बाढ़ आपदा में मरने वालों को नहीं मिला मुआवजा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के बाढ़ पीड़ित होने के एक माह बाद भी करीब सात हजार बाढ़ पीड़ित राहत से वंचित हैं. जानकारी के अनुसार अभी तक करीब आठ हजार बाढ़ पीड़ितों को ही राहत सामग्री दी गयी है. बांकी बचे सात हजार परिवार अभी भी राहत के लिए मोबताज हैं. अब इस्माइलपुर के चार पंचायतों से बाढ़ का पानी धीरे धीरे उतरने लगा है. लेकिन अब तक कहीं न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ है और न ही गमेक्सिन का. जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार मंडल ने कहा कि पिछले दिनों डूब कर पांच लोगों, वज्रपात से दो, सर्प दंश से एक और बिजली के करंट से दो लोगों की मौत हो गई है. लेकिन अब तक किसी को मुआवजे की राशि नहीं दी गई है. जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा की पशु चारे की भी व्यवस्था प्रखंड में नहीं किया गया है. विपिन कुमार मंडल ने कहा कि नवगछिया व अन्य इलाके में बाढ़ आयी तो प्रशासन और सरकार के तरफ से खूब मदद किया गया. लेकिन इस्माइलपुर प्रखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस तरह का रवैया बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर जल्द से जल्द समुचित राहत व मुवावजा नहीं दिया गया तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. इधर नवगछिया इस एसडीओ राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि इस्माइलपुर में अधिकांश लोगों को राहत सामग्री दे दी गयी है. बचे लोगों को भी जल्द ही दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को भी नियमतः मुआवजा दे दिया गया है.