07 naugachia bajrapat se mout  (1)

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी दियारा में दोपहर ठनका गिरने से पिता व पुत्री की मौत हो गयी है. मृतक विलास मंडल 42 व उनकी पुत्री निकेता कुमारी 14 वर्ष है. जानकारी मिली है कि दोनों  मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गये अन्य लोगों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. फिर बड़ी संख्या में ग्रामीण बहियार पहुुंच कर पिता व पुत्री के शव को गांव लाया. ग्रामीणों की सूचना देर शाम इस्माइलपुर पुलिस केलाबाड़ी गांव पहुंच कर परिजनों से मामले की जानकारी ली है. ग्रामीण स्तर से ही मामले की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दे दी गयी है. ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि रविवार की सुबह पिता व पुत्री खेत में काम करने गयी हुई थी. पुत्री निकिता के स्कूल में रविवार होने के कारण छुट्टी थी इसलिए उसके पिता ने खेत पर साथ चलने को कहा. ग्रामीणों के अनुसार दोनों दिन के ग्यारह बजे खेत की ओर निकले थे और लगभग एक बजे उनलोगों को सूचना मिली कि पिता व पुत्री की मौत ठनका गिरने से हो गयी. इसके बाद पूरे गांव के लोग बहियार के लिए प्रस्थान कर गये. ग्रामीणों का कहना है कि विलास अपने परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था. उसक ी मौत से उनके परिवार के समक्ष रोजी रोटी की घोर समस्या सामने आ गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि विलास का परिवार कुछ दिन पूर्व ही एक मौत से उबरा भी नहीं था कि परिवार में दो लोगों की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में चला गया है.बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व मृतक के भतीजा की मृत्यु बिजली का करेंट लगने से हो गयी थी.  घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष अम्बिका मंडल, जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि मनोहर मंडल ने परिजनों को सांत्वना दी है. मुखिया प्रतिनिधि मनोहर मंडल व जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था. अगर सरकार की तरफ से समुचित मुआवजा नहीं मिला तो यह परिवार सड़क पर आ जायेगा. प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग प्रशासन व सरकार से की है. इधर इस्माइलपुर पुलिस ने पिता पुत्री के शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमारटम हेतु नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया है. इस्माइलपुर के सीओ विनोद कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा. पिता पुत्री की मौत के बाद उसके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के सदस्य दहाड़ मार कर रो रहे हैं. परिवार की महिलाओं और बच्चों की स्थिति सदमे से नाजुक हो गयी है. मालूम हो कि विलास अपने पिछे दो पुत्री व एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.