नारायणपुर – :- नारायणपुर भ्रमरपुर के 15 वर्षीय क्रिकेट कॉमेंटेटर अभिषेक मिश्र शानू नेपाल रेडियो के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉमेंटेटर बन गये हैं. भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच शुरू हुए द्विपक्षीय वनडे सीरिज में अभिषेक ने आँखों देखा हाल प्रसारित किया. अभिषेक के सोशल मीडिया पर लिखा “अपने गाँव को बहुत मिस कर रहा हूँ. कहा कि माँ दुर्गा का आशीर्वाद और गाँववासियों के प्यार ने मुझे यहॉ तक पहुँचाया. पहले वनडे में अभिषेक के साथ श्याम पांडे व समीर आजाद कर रहे थे. कॉमेन्ट्री सुन रहे 25 लाख श्रोताओं ने अभिषेक की जमकर तारीफ की. वहीं पुवॆ बिधायक ई कुमार शैलेन्द्र, नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया प्रितम मिश्रा, मुखिया नरेंद्र कुमार, बंटी झा सौरव कुमार झुन्ना, उत्सव ऑनंद, प्रसन्न झा, अनुज मिश्र, नवनीत झा, छोटु गोस्वामी, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, आकाशवाणी कलाकार सह भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्र उफॆ दिपक झा, आकाशवाणी कलाकार सह शिक्षक चेतन परदेशी सहित अन्य ने नेपाल में ऑखों देखा काॅमेंन्ट्री करने पर प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन ककरने की बात कही साथ ही बधाई दी.