कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
उडन दस्ता की टीम ने कक्षा में मोबाइल से बात कर रहे हैं शिक्षक का मोबाइल किया जब्त
bseb

नवगछिया  :  इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रथम पाली के प्रथम दिन जहां शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नवगछिया पुलिस जिला के 5 केंद्रों पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. वहीं उड़नदस्ता टीम के द्वारा विभिन्न केंद्रों पर कड़ी नजर बनाए हुए थे. नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय मे द्वितीय पाली परीक्षा के दौरान कक्षा में फोन से बात कर रहे निरीक्षक अवधेश कुमार वैद्य को उडन दस्ता के दंडाधिकारी विपिन कुमार राय ने पकड़ा उसके बाद उनका मोबाइल जप्त कर लिया गया. वही मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली फिलोसफी की परीक्षा दे रही गोपालपुर थाना क्षेत्र के नव टोलिया निवासी सुगंधा कुमारी को नकल करते हुए पकडे जाने पर केंद्राधीक्षक द्वारा निष्कासित कर दिया गया. दोनों से 2 हजार की राशि का जुर्माना वसूला गया इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया पहले दिन परीक्षा में भी बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय की प्रथम पाली में 44 व द्वितीय पाली में 19 परीक्षार्थी , इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय मैं प्रथम पाली की परीक्षा में 242 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 13 परीक्षार्थी उपस्थित थे. वहीं गजाधर भगत महाविद्यालय में प्रथम पाली में 87 में 85 परीक्षार्थी द्वितीय पाली में एक मे  0 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया, रूगटा उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 50 व द्वितीय पाली में 36 मे 34 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया , मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की प्रथम पाली में 144 मे 142 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया मालूम हो कि इंटर मिडियट की परीक्षा मे पहले दिन प्रथम पाली बायोलॉजी की परीक्षा मे कुल 478 व  द्वितीय पाली में फिलोसफी व अारबी हिंदी की परीक्षा मे कुल 190 परीक्षार्थीयाे ने हिस्सा लिया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!