नवगछिया : आज सुबह दस बजे से सोशल मीडिया पर जोर शोर से इंटर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह जोर पकड़ रही थी. इसी दौरान सोशल मीडिया पर ऑब्जेक्टिव का आंसर भी वयरल हो रहा था. कई जगह तो यहां तक बताई जा रही थी की आंसर सौ रूपये में बेचे भी जा रहे हैं. लेकिन जैसे ही परीक्षा समाप्त हुआ सारी अटकले समाप्त हो गई और हकीकत सब के सामने आ गई.
जो सामने आया उसमे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. जब नवगछिया डॉट कॉम ने वायरल प्रश्नपत्र का मिलान किया तो सच्चाई सामने आ गई. हमारे रिपोर्टर सीधे एक्साम सेंटर की तरफ रुख किया तो परीक्षा दे कर निकली छात्राओं के प्रश्नपत्र के साथ वायरल प्रश्नपत्र को मिलाया तो लीक की अफवाह झूठ निकली.
