इन लोगों को नहीं मिल पाएगा Jio का फ्री फोन, प्री-बुकिंग से पहले जान लें ये
आज से जियो फोन टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा और 24 अगस्त से इसकी प्री- बुकिंग शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इस फोन को बुक कराने की सोच रहे हैं या आपने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो ये खबर ध्यान से पढ़ लें।
इन यूजर्स को नहीं मिलेगा जियो का फोन
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप जियो का फोन नहीं खरीद पाएंगे। जियो फोन खरीदने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। फोन खरीदने के लिए आधार कार्ड डॉक्युमेंट के तौर पर सबमिट करना होगा। एक आधार कार्ड पर एक ही फोन मिलेगा। पहले जियो ने आधार कार्ड पर एक यूजर्स को 50 सिम तक बांटी थीं।

आगे की स्लाइड्स पर जानिए जियो फोन की प्री बुकिंग से संबधित 2 जरूरी बातें…
डिलिवरी होगी 1 से 4 सितंबर के बीच अगर आप सोच रहे हैं कि फोन बुक करने के दो-तीन दिन बाद ही आपको मिल जाएगा तो ऐसा नहीं होगा। फोन की डिलिवरी 1 से 4 सितंबर के बीच होगी। जियो का दावा है कि एक हफ्ते में 50 लाख फोन बिकेंगे।
सबको नहीं मिलेगा फोन
फोन को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर दिया जाएगा। मतलब जो लोग पहले प्री-बुकिंग करा लेंगे, उन्हें ही फोन मिलेगा। रिटेल स्टोर्स पर जाकर भी प्री-बुकिंग कराई जा सकती है। 1500 रुपए का डिपॉजिट फोन मिलने के बाद कराना होगा।