दिए गए कई निर्देश
आईजी के समक्ष सिपाहियों ने बताई पुलिस लाइन की बदहाली

IMG_20170205_4948

नवगछिया : भागलपुर आईजी मानसिंह खोपड़े ने शनिवार को नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. निरिक्षण से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा सहित नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु, इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, परबत्ता थाना प्रभारी ए के आजाद शहीत पुलिस बल मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन व वाहनों का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन की बदहाली देखी. वही पुलिस सभा आयोजित की गई. आईजी ने निरीक्षण के बाद आईजी ने बताया कि पुलिस लाइन जो बाजार समिति में चल रहा है. उसकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है. पुलिस लाइन बाजार समिती की जमीन पर है, इसलिए यहां निर्माण करवाना संभव नहीं है. नए पुलिस लाइन के लिए बस स्टैंड नवगछिया के पास कार्य किया जा रहा था. मगर उस जगह पर गड्ढा व पानी होने की समस्या से कार्य रुका हुआ है. इसको लेकर एक्सक्यूटिव इंजीनियर द्वारा भवन निर्माण से बात कर नए डिजाइन में पुलिस लाइन बनाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ सिपाहियों द्वारा पुलिस लाइन में फुटबॉल और वॉलीबॉल के खेल मैदान होने की मांग की गई है. इसको लेकर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में काम किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि कई जनप्रतिनिधियों के पास अंगरक्षक मौजूद हैं. उनका भी रिव्यू किया जायेगा कि उन्हें अंगरक्षक की आवश्यकता है या नहीं. उन्होंने कहा कि कुछ अंगरक्षक सरकार की ओर से दिए गए हैं उनका भी रिव्यू होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में बैरक काफी खराब स्थिति में है. पुलिस लाइन में बैरक ,पुस्तकालय और पार्किंग होना चाहिए जो यहां संभव नहीं है. वहीं यातायात को लेकर उन्होंने कहा कि यातायात के लिए सिपाहियों का चयन किया गया है. जिसे भागलपुर में ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं नवगछिया एसपी ने भी आईजी के समक्ष बताया कि एसपी आवास भी पी डब्लू डी की जमीन पर चल रहा है. उस का अपना भवन नहीं है. मगर जमीन देखा गया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी से बात की जाएगी. वहीं आईजी ने अपराध के ग्राफ पर नियंत्रण रखने की सलाह दी.