images (3)

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी अभिम्नयु पौदार की पत्नी मिनाछी कुमारी का सिरिजन आपेरेशन कर सफल इलाज हो गया है। यहाँ पर पहली बार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज शुरू किया गया है। यह सब बाढ़ से रोड प्रभावित होने के कारण शनिवार को भागलपुर से दो डॉक्टर डॉ असिम कुमार दास सृजन व डॉ अभिमन्यु कुमार दोनों डॉक्टर ने कहा कि आज का दिन बहुत ही अच्छा है जगतपुर के पास पहुँच पथ पर रोड का खतरा होने पर यहाँ पर ही सर्जन आपेरेशन शुरू हो जाना यहाँ के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। और बाढ़ को लेकर भी यहाँ पर शुरू किया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के डीएस वि सी राय ने कहा यह प्लान में समय लगता है अगर हमे समय मिल जाता है तो फिर हम भागलपूर से बुला सकते हैं। और हमें पेसेन्ट मिल जाए तो बेहतर होता है।
सैदपुर निवासी मिनाछी देवी का यह दूसरा बच्चा है जो लड़की हुआ है। पहले में 5 वर्ष का रीशु है। बच्चा और माँ दोनों सव्सत है।
जगतपुर गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि यह उमस भडी गरमी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सब चापाकल डूब गया है। बच्चों को बहुत ही परेशानी हो रही है। खाना तो कुछ खा लेंगे लेकिन बिना पानी का नहीं रह सकेंगे। जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि यहाँ पर ग्रामीणों को पानी पीने के लिए दो से तीन टेंक्र पानी कि व्यवस्था कर दिया.