तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकन्दपुर नवगछिया मे हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम किया गया. स्कूल के संचालक सीपीएन चौधरी ने हिंदी भाषा के बारे मे बताए. कार्यक्रम मे स्कूल के शिक्षकगण सुकेश चौधरी, भुवन चौधरी, नटवर झा, संतोष ठाकुर, रौशन सिंह, जुली झा, बंदना झा, प्रेरणा सिन्हा, बेबी चौधरी, अभिलाषा कुमारी एवं छात्र -छात्राएं शामिल थे.