
नवगछिया: नवगछिया NH-31 पर धरम काटा के पास भवरा खोले जाने से पानी की स्थिति को देख कर लगता है नवगछिया के कुछ इलाके नया टोला, अनुमंडल, महिला कॉलेज जलमग्न हो जायेंगे जिसके लिए लोगो ने अपना सामान बंधना शुरू कर दिया है अगर यही पानी की स्तिथि रही तो 24 घंटो के बाद नवगछिया बाजार की बिजली की आपूर्ति भी ठप हो जाएगी