नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के सतियारा गाँव में बिहपुर व भवानीपुर पुलिस के संयुक्त टीम ने गुरूवार को चार हत्याकांड आरोपी के घर कुर्की जब्ती किया. बिहपुर थानाधयक्ष राजेश शरण ने बताया कि नन्हकार के नीतीश राज की गला दबाकर सतियारा के मुन्ना मंडल, धरवा मंडल, मनोज मंडल व खुशबू कुमारी ने किया था. घटना 18 मई 2015 की है. नीतीश व खूशबू में प्रेम प्रसंग में विवाद हुआ था. मृतक के पिता अनिल चौधरी ने बिहपुर थाना में नन्हकार गंगा घाट में डुबने से मौत की प्राथमिकी दर्ज कराया था।लेकिन तीन माह पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गला दबाने से मौत होने की बात सामने आई. मामला टुरू हो पर गिरफ्तारी का निर्देश कोर्ट ने जारी किया. फिर कुर्की जब्ती का मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम अनि दयाशंकर राय, सअनि बिनोद पाठक,एएसआई कामेश्वर सिंह, नंदकिशोर सिंह रामसागर पासवान सहित डीएपी बल सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हत्याकांड आरोपी के घर कुर्की जब्ती
Related Posts
नवगछिया : फरार आरोपितों के घर पर न्यायालय के आदेश से इश्तिहार चिपकाए
नारायणपुर के भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व
Read more