
ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला कदवा निवासी नन्हकी देवी पति गुलाब सिंह वनाम छंगुरी सिंह वगैरह के बीच वर्षो से चले आ रहे जमीन संबंधी विवाद को शनिवार के दिन ग्राम कचहरी में सरपंच सिराज साह के द्वारा निष्पादन किया गय. एक हीं खाता खैसरा से 12 कट्ठा जमीन छंगूरी सिंह ने 1986 में व इसके बाद नन्हकी देवी ने 2009 में पकरा वालेे दिनेश सिंह से खरीदी है. उक्त बातों की जानकारी सरपंच सिराज साह ने दिया. मौके पर न्याय मित्र उमेश राम, पंच देवनंदन सिंह श्याम सुंदर सिंह व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.