नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड के अंतर्गत नवगछिया रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेन लेट चल रही है. अप 12423 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 17:13 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय से आधा घंटे लेट चल रही है. अप 28181 टाटालिंग कटिहार का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 16:02 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय से 3 घंटे लेट चल रही है. 15621 अप कमख्यया आनंद विहार एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 17:53 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय से 2 घंटे लेट चल रही है. अप 15483 महानंदा एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 20 बजे है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय से 1 लेट चल रही है. अप 12505 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस 21 :57 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय से 1 घंटे लेट चल रही है. डाउन 15631 बीकानेर एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 09:27 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय से 6 घंटे लेट चल रही है. डाउन 13164 हाटेबजारे एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का 17: 09 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय से आधा घंटे लेट चल रही है. डाउन 12424 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 08:47 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय 4 घंटे लेट चल रही है. डाउन 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 03:07 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय 19 घंटे लेट चल रही है. डाउन 13246 केपीटल एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 05:03 है जो कि यह ट्रेन अपने नियत समय से 1 घंटे लेट चल रही है.