जीबी काॅलेज नवगछिया में आज एनसीसी के नए सत्र के लिए छात्रों की बहाली का आयोजन किया गया जिसमें 380 छात्रों ने अपना आवेदन दिया था जिसमें 54 छात्र शारीरिक जाँच परीक्षा में सफलता हासिल किया। मौके पर जीबी काॅलेज के एनसीसी अधिकारी डाॅ फिरोज अहमद, 35 बिहार बटालियन एनसीसी के सुबेदार सुख राम, हवालदार युबी राणा, सिनियर अण्डर आॅफिसर रुपेश कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, मो0 आफताब आलम, मिथुन कुमार सिंह, राजेश सिंह, मो0 एजाज नदाफ, मो0 साहिल, प्रियरंजन, भवेश कुमार, रणविजय कुमार, रणजीत ठाकुर, मनन कुमार एवं कई छात्र शामिल थे।