नवगछिया: जी0बी0 कॉलेज, नवगछिया में दिनांक 8 सितम्बर होने वाली मातृभाषा हिंदी की परीक्षा में कुछ बदलाव किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक एस0 डी0 कॉलेज गौरीपुर की परीक्षा जो कि पिछले कई दिनों से जी0 बी0 कॉलेज में चल रहा है 8 सितम्बर को हिंदी की द्वितीय पाली (1से 4 बजे) होना तय था।

मगर छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण सिर्फ हिंदी की परीक्षा के केंद्रों में बदलाव किया गया है । अब एस0 डी0 कॉलेज गौरीपुर का मातृभाषा की परीक्षा अब रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया में होगा ।
वही मदन अहैल्या महिला महाविद्यालय में बनारसी लाल वाणिज्य महाविद्यालय की परीक्षा हो रही थी लेकिन वहां भी छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से हिंदी की परीक्षा के केंद्रों में बदलाव किया गया है जिसका क्रमांक 116020001 से 1160200817 तक है उसकी परीक्षा इण्टर स्तरीय महाविद्यालय नवगछिया में होगा ।