नवगछिया: सावन के पवित्र महीने में श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव गौशाला मंदिर के प्रागंन में माँ वैष्णवी के दरवार में हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी माता को भोग लगा कर भक्तो के बीच खिचरी का प्रसाद बाटा गया जिसमे मंदिर कमिटी के सभी सदस्यगण के अलावा स्थानीय लोगो शामिल रहते है महाआरती के बाद भजन का कार्यक्रम होता है सेक्रो की संख्या में लोग उपस्थित रहते है जिसमे माताए और बच्चो की संख्या ज्यादा होती है