img-20170110-wa0017नवगछिया: बिहपुर के खानका-ए-आलिया कादिरिया फरिदिया मोहब्बतिया मे मंगलवार को दस बजे दिन से ग्यारहवी शरीफ के मौके पर जश्ने -ए-गौसलबरा का आयोजन बङे ही धुम धाम मनाया गया ! पीराने पीर गौसुल आजम दस्त गीर रजि अल्लाह अनहो (गौस पाक) का सालाना उर्स पाक मनाया गया उर्स को लेकर खानका परिषर को आर्कषक तरिके से सजाया गया था कार्यक्रम की सदारत गद्दी नशी हजरत मो0 कौनैन खाँ फरिदि एवं जेरे कयादत नायव गद्दी नशी हजरत मौलाना मो0 शबबर खाँ फरिदि ने किया! जलसा मे मौलाना मो0 अबूसालेह फरिदि , काङी मो0 प्रवेज आलम, समेत औलमाए कराम ने गौस पाक के बारे मे बताते हुये लोगों को कहाकि गौस ए पाक भी गरीबों के बीच सदा लंगर बाँटते और उनकी हर प्रकार से सेवा करते थे जलसा मे नातिया कलाम मदरसा जामिया मोहब्बतिया के तालिबे इलम मो0 इमरोज.मो0 जुनैद , मो0 आरिफ , मो0 हैदर ने गौस-ए-पाक की सान मे नात शरीफ सुनाया ! जलसे की शुरूआत हाफिज अकबर ने तिलाबते कुरान शरीफ व मिलाद शरीफ की किताब पढ़कर किया ! जलसा के बाद नायव गद्दी नशी दू!रा सिलसिले का सिजरा पढकर सुनाया गया ! फिर इसके बाद गद्दी नशी ने नियाज फातिहा कर आम लोगों के बीच शिरणी (प्रसाद) तकशीम किया गया! जलसे मे बिहपुर के आस पास जगह के जायरीन मौजूद थे व्यवस्था की देखरेख मे मो0 कर्रार खाँ , रहबर खाँ , मो0 मोईन राईन ,गुलाम पंजतन, रहनुमा खाँ , मो0 मेराज , मो0 इरशाद , मो0 रकीम , मो0 सज्जाद ,मो0 रिजवान , मो0 ताज उददीन, हसन खाँ , अहमद मतबाला, कलीम खाँ , मो0 आफताब आलम , की सक्रिय भागीदारी रही है!

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!