नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर गांव में बुधवार की अहले  सुबह  हाई भोल्टेज बिजली के झटके से भगवान  बिष्णु के सवारी गुरूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसको लेकर एक घंटे  बिजली  बाधित रही. गुरुर की मौत ग्रामीणों में आग के तरह फैली व बच्चों सहित अन्य ग्रामीणों की  भीड़ का तांता देखने के लिए लगा रहा. ग्रामीण शिक्षक शंकर साह एवं सुमन झा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फकदौल सजाकर गाजे बाजे के साथ सैकड़ों ग्रामीण शव यात्रा को रायपुर, पहाडपुर, आशाटोल, मनोहरपुर, नारायणपुर, मधुरापुर बाजार का भ्रमण कर गंगा जहाज घाट नारायणपुर में विसर्जित किया. मौके पर मुखिया उमाकांत शर्मा , त्रिभुवन शर्मा, चंद्रदेव शर्मा, अभाविप के नगर मंत्री सुमित कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव यात्रा में भाग लिया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!