नवगछिया व देवघर में है गाड़ी लूट मामले में आरोपी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

cops_and_robbers_CoolClips_vc070950

नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र के साधाे पुर निवासी राजकुमार यादव के पुत्र बलवीर यादव उर्फ़ बल्ला को सोमवार को नवगछिया थाना के एसआई संतोष कुमार द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बलवीर यादव यादव उर्फ़ बल्ला पर नवगछिया थाना कांड संख्या 183/16 मे दिनांक 16 अक्टूबर 2016 में मामला दर्ज है. नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी से अमित सिंह की टीयूवी गाड़ी चुराने का मामला है साथ ही देवघर में कांड संख्या 323/16 मे दिनांक 14 अक्टूबर 2016 को स्कापीर्याे की लूट को अंजाम देने का मामला दर्ज है. वही नवगछिया थाना एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि बलवीर यादव द्वारा शराब के व्यवसाई से भी जुड़ा है. जिसको लेकर उस पर शराब अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि लूटी गाड़ी से बल्ला शराब का व्यवसाय करता था. गाड़ी पकड़ने पकड़े जाने के बाद में गाड़ी छोड़कर फरार हो जाता था. उन्होंने बताया कि उसके पिता पर भी डकैती सहित अन्य मामले दर्ज हैं.