IMG-20160811-WA0003

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिछले तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण आदर्श ग्राम पश्चिमि भिट्ठा,इस्माइलपुर हाट ,विनोवा दियारा ,बसगढ़ा,फुलकिया ,रामदिरी ,वेदीराय टोला ,लक्ष्मीपुर सहित समूचे इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से स्थिति काफी गंभीर हो गई है |लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सहायता बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को नहीं मिल ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |घरों में बाढ़ का पानी घरों मैं प्रवेश करने के कारण तटबन्ध व ऊँचे स्थानों पर बाढ़ पीडितों ने खुले आसमान में अपना बसेरा बनाया है |लेकिन बाढ़ पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक शीट तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है |हालाँकि बाढ़ पीड़ितों परिवारों के लिये प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा 24 नावों व दर्जनों शौचालयों तथा चापाकलों की व्यवस्था की गई है |लेकिन अभी तक चूड़ा व गुड़ भी बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध नहीं करवाया गया है गंगा के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी रहने से इस्माइलपुर के कस्तूरबा व लक्ष्मीपुर सड़क मार्ग पर बाढ़ का पानी बहने से नवगछिया से लक्ष्मीपुर तक सड़क संपर्क भंग हो गया |हालाँकि प्रशासन द्वारा 24 नावें उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है |लेकिन सरकारी नाव के अभाव में ग्रामीण जुगाड़ से बनी नावों का उपयोग करने को विवश हैं |