NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का दायरा बढ़ा,लोग हुए हलकान

IMG_20160731_3091

गोपालपुर : गंगा नदी के जलस्तर मैं वृद्धि होने से बाढ़ का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है |पिछले पन्द्रह दिनों से भी अधिक समय से घरों में पानी रहने के कारण सडांध होने से महामारी की आशंका से डरे व सहमे  हुए हैं |गोपालपुर प्रखंड के नवटोलिया,बोचाही ,बुद्धूचक व बिंद टोली की स्थिति विकराल हो गयी है तो इस्माइलपुर प्रखंड की अधिकांश आबादी बाढ़ का कहर झेल रही है|सहौड़ा-मदरौनी व सधुवा चापर के बाढ़ पीड़ित परिवार कटरिया रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन व एन एच 31व इस्माइलपुर -बिंद तटबंध पर माल मवेशियों के साथ रहने को विवश हैं |

लेकिन अभी तक प्रशासनिक पदाधिकारियों  द्वारा बाढ़ -पीड़ितों के बीच चूड़ा-गुड़ का भी वितरण नहीं हो सका है |यहाँ तक कि बाढ़ पीड़ितों की सूची भी नहीं बनाई जा सकी है |भागलपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह ने ततकाल बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने की माँग की |

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है