![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2017/01/800x480_IMAGE60553467.jpg)
नवगछिया : 21 जनवरी को पुरे बिहार में मद्य निषेध दिवस बनाने वाला मानव श्रंखला को सफल बनाने को लेकर नवगछिया प्रखंड के पकरा पंचायत के गजेन्द्र मद्य विद्यालय के स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर लोगों को 21 जनवरी को आने के लिए जागरूक किया गया वहीं इस रैली को बच्चों द्वारा पकरा के हरेक गली में घुमाया गया. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मानव श्रंखला में भाग ले सके स्कूल के प्रचार्य अजय कुमार, विरैन्द्र कुमार, सोनी कुमारी, मुकेश कुमार, व अन्य कई ग्रामिणों के द्वारा रैली निकाली गई.