
नवगछिया. कदवा के जंगली मंडल टोला में 21 अगस्त को हुए गौरी मंडल हत्याकांड में कदवा जंगली मंडल टोला के रूपेश मंडल ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है.मालूम हो की गौरी मंडल हत्याकांड के सूचक के बयान पर सातलोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.जिसमें सभी आरोपितों की गृफ्तारी हो चुकी है.