किसी भी तरह का वास्तु दोष हो तो :- अगर घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो उसे दूर करने के लिए 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर के हर कमरे में और अपने ऑफिस या काम करने के स्थान पर रखें। इससे वास्तु दोष से होने वाली परेशानियों में कमी आयेगी और सुख शांति के साथ धन में वृद्धि होगी।
डर व बुरे सपने दूर करें :- सोने से पहले एक काले कपड़े में फिटकरी बांधकर सिरहाने या तकिये के नीचे रखने से बुरे सपने नहीं आते और डर नहीं लगता है। और किसी अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है। जिंदगी में सुख शांति मिलेगी।