नवगछिया- आज सुबह बहुत बड़ा हादसा होने से टाला खरीक मे एक घंटा तक अप राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा जो दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची गई राजधानी एक्सप्रेस जो कि खरीक और बिहपुर स्टेशन के बीच गुजर रही थी वहाँ बगरी हॉल्ट के पश्चिम अप ट्रैक पर पटरी टूटी थी ग्रामीणो की नजर पड़ने पर तुरंत खरीक स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई
राजधानी एक्सप्रेस को खरीक स्टेशन पर रोका गया सभी कर्मचारी 1 घंटे के मसक्कत के बाद पटरी दुरूस्त किया तब जाकर ट्रैन को रवाना किया गया जानकरों के मुताबिक ठंड में लोहा सिकुड़ता है जिस कारण जोड़ अगल हो जाता है जो की दुर्घटना का कारण बन जाता है
Smriti