नवगछिया : इस्माइलपुर थाना अंतर्गत गंगा धार में सोमवार की देर शाम में परवत्ता थाना के गोनरचक निवासी अरविंद महलदार जो मछली मारने के लिए गंगा धार गया हुआ था. जिसमें कि गंगा में पैर फीसल जाने के क्रम में मौत हो गई. मौके पर गांव वालों ने पुलिस को सुचना दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को गंगा नदी से निकाला गया.