
नवगछिया: कोसी शिक्षक स्वभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ. नीतेश कुमार यादव ने शिक्षक हीत में 28/11/2016 सोमवार को आहूत माध्यमिक शिक्षकों के धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आज नवगछिया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मकंदपुर में अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में ” समान कार्य का समान वेतन” के मुद्दे पर भाग लिया। जिसमे डॉ नीतेश ने कहा कि मै शिक्षक हीत के लिए हमेशा लड़ने को तैयार हूँ मेरी जरुरत जहाँ कही पर हो आपलोग आवाज दे मैं हाज़िर रहूँगा।समान काम का समान वेतन पाना शिक्षकों का हक़ है जिसे कोई छीन नही सकता।माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बिहार सरकार को भी मानना ही पड़ेगा इसके लिए चाहे मुझे भगत सिंह,या सुभाष चंद्र बोस भी बनना परे तो मैं बनुगा मगर शिक्षक हीत के लिए हमेशा लड़ता रहूँगा।
समान काम का समान वेतन बिहार के शिक्षकों का जायज हक़ है जिसे सरकार यथाशीघ्र लागू करे । गुरुजन को हक़ के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ता है ये बहुत दुःख की बात है। डॉ नीतेश ने शिक्षकों को विश्वाश दिलाया कि इसबार कोसी शिक्षक निर्वाचन से मैं जीतता हूँ तो शिक्षकों को कभी भी धरना प्रदर्शन करने की नौबत नही आएगी।