27-1438010880-apjabdulkalam

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया के  तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकन्दपुर नवगछिया मे भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के पुंयतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. विद्यालय के संचालक चंद्रशेखर चौधरी ने बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा उन्होंने बताया कि उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने ही भारत को मिसाइल तथा परमाणु शक्ति से संपन्न किया. इतने बड़े वैज्ञानिक होने के बावजूद भी उनका जीवन सादा था. वह मृदुभाषी थे एवं बच्चों से अधिक लगाव रखते थे. इस कार्यक्रम में शिक्षकगण भुवन चौधरी, सुकेश चौधरी, संतोष  ठाकुर, प्रेरणा सिन्हा, जूली झा, वंदना, अभिलाषा, आशीष, देवी, नटवर झा, नितिन ,नयन, अंशु, लव, जयश्री, तेजस, मोनू, साकेत, निर्भय, मयंक, दीपक, कृष्णा, प्रीति, गुंजन, सोनाली, हर्ष, संगीता आदि मौजूद थे.