ढोलबज्जा : मद्य निषेध अभियान के तहत, 21 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए, नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत से गुरुवार के दिन करीब 10 बजे, मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल के नेतृत्व में, मोटरसाइकिल की विशाल जागरूकता रैली निकली गई. रैली में करीब डेढ सौ मोटरसाइकिल के साथ सैकडों लोग शामिल थे, जो पंचायत के गांवों से होते हुए, कदवा के फोरलेन सडक मार्ग के रास्ते प्रखंड कार्यालय नवगछिया पहुंचे. इस बिशाल रैली में प्रखंड के सभी पदाधिकारी- बीडीओ राजीव कुमार रंजन, सीओ उदय कृष्ण यादव, एसडीओ राघवेंद्र कुमार सिन्हा, व नवगछिया एसपी के साथ अन्य पुलिस प्रशासन भी शामिल होकर NH- 31 होते हुए कटिहार व भागगलपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र तक गए. फिर पुन: सभी के साथ हीं जीरोमाईल होते हुए ढोलबज्जा आए. साथ में ढोलबज्जा पंचायत के सभी वार्ड, प्रेरक, सरपंच, व साक्षरता कर्मी के साथ अन्य युवा लोग मौजूद थे. उधर कदवा दियारा पंचायत के मवि कदवा, प्रावि कार्तिक नगर व पकरा टोला में भी वरीय प्रेरक व शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ मद्य निषेध की जागरूकता रैलियां निकाली. जहाँ रैली में सैकडों विद्यार्थियों के साथ अन्य लोग भी देखने को मिले.