नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों और से आधा दर्जन लोग घायल हो गए मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया व मामले को शांत कराया भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि घर के सामने पानी बहाने को लेकर मारपीट हुई है भीम साह ने मो साहेब, नगाड़ी अली, सलामी अली, वाहय अली, पप्पू अली, अंगुरी खातुन, गुड़िया खातुन, सलमा खातुन सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दुसरी और अंगुरी खातुन ने पप्पू साह, भीम साह, अर्जुन साह, बेचन साह के विरुद्ध मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है.