नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना बलाहा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पहुंचे उपमुखिया गुलशन खातुन व सअनि शत्रुघ्न सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शांत करवाया व जख्मी मजरीना खातुन व उमत्ती खातुन को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. वहीं थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया चौदह नंबर सड़क किनारे बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनों में मारपीट हुई है मामले को लेकर मजरीना खातुन ने चार के विरुद्ध एवं उमत्ती खातुन ने पाॅच के विरुद्ध मारपीट को लेकर आवेदन दिया है जाॅचोपरांत कायॆवाई की जाएगी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!