
नवगछिया : दो दिनों के अंदर खरीक को निर्बाध बिजली मिलने की संभावना है. खरीक के कोंग्रेस नेता जिला पार्षद गौरव राय ने जानकारी देते हुए कहा है कि वे बिजली विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. श्री राय ने कहा कि नवगछिया से खरीक, तुलसीपुर और हाईलेवल फीडर को निर्बाध बिजली दिलवाने को लेकर वे लगातार अधिकारियों के संपर्क में थे. अधिकारियों के स्तर से जानकारी दी गयी है कि दो दिनों के अंदर तीनों फीडरों को फूल लोड बिजली मिलने लगेगी. वर्तमान में खरीक फीडर को बिहपुर से बिजली दी जा रही है और तुलसीपुर फीडर को हाईलेवल फीडर से बिजली दी जा रही है. बिजली के बंटवारे में तकनिकी दिक्कतों के कारण तुलसीपुर में आठ से दस घंटे, खरीक में पांच घंटे ही बिजली मिल रही है. जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश था. श्री राय ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि तकनीकी दिक्कतों के वजह से खरीक और तुलसीपुर को नवगछिया से बिजली नहीं दी जा रही थी.