r1bz9tyv

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया  : रंगरा थाना अंतर्गत मुरली निवासी रौशन कुमार के घर में से दो बोतल विदेशी शराब रॉयल स्टेज का 750 एम एल वाला पकराया गया मालूम हो कि यह वही शराब है जो मुरली चौक के पास ट्रक से पलटी हो जाने के बाद ग्रामीणों के बाद शराब को लूट लिया गया था. जिसमें कि थाना के तरफ से 750 अग्यात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराया गया था. उसी शराब का छापेमारी रंगरा थाना अध्यक्ष सूजीत कुमार द्वारा किया गया जिसमें कि रौसन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा.