नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी दियारा में बुधवार को थानाध्यक्ष सुदिन राम के नेतृत्व में डीएपी जवान के साथ काॅबिंग ऑपरेशन चलाया गया. दियारा क्षेत्र के बैनाडीह, करहील, नगरपाडा, भवानीपुर, रायपुर, बनमा सहित अन्य जगहों पर कोशी दियारा के क्षेत्र में किसानों को सुविधा व सुरक्षित फसल घर पहुंचाने का वादा किया. साथ ही किसानों द्वारा अपराधियों की गतिविधियों को बताने व कायॆवाई करने की बात कही.