
लोगवार दिनभर होते रहे परेशान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पहुँच पथ पर दिन भर विभिन्न जगहों पर जाम लगा रहा. जाम से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं रहने के कारण वाहन के ओवरटेक करने के कारण जाम लगता रहा. हालांकि परवत्ता पुलिस जाम हटाने का हरसंभव प्रयास करती रही. पुलिस स्तर से वाहन चालकों को निर्देश देने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की मदद ली जा रही थी. जाम के मद्देनजर नवगछिया से छोटे वाहन कम ही भगलपुर के लिए खुल रहे थे. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. नवगछिया से भगलपुर जाने में लोगों को दो घंटे से भी अधिक समय लग रहा था.
जाहन्वी चौक पर भारी वाहनों के रोक को लेकर दो दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
विक्रमशिला सेतु के मरम्मती कार्य को लेकर जहां आए दिन भारी वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वैसे में बुधवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परबत्ता थाना क्षेत्र के जाहनवी चौक पर दो दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाएंगे. वहीं उनके साथ पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. मालूम हो कि विक्रमशिला पहुंच पथ पर भारी वाहनों के कारण लगातार जाम की स्थिति बनती जा रही है. जिससे भागलपुर आने जाने में कई घंटों तक जाम में फसना पड़ जाता है.