
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा निवासी मिनू कुमारी ने गांव के डीलर शिव नंदन सिंह, सुभाष सिंह, छोटु सिंह, अमित सिंह, चंदन सिंह के विरुद्ध किरासन तेल वितरण के दौरान ज्यादा कीमत लेने को लेकर भाई अनुराग एवं प्रभात द्वारा विरोध करने पर भाई के साथ घर में घुसकर अचानक मारपीट कर जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. दुसरी और नारायणपुर निवासी रिटायर्ड थल सेना के जवान डा विवेकाननद यादव ने पड़ोसी हजारी यादव, मिथिलेश यादव, विजय यादव, विद्यानंद यादव के विरुद्ध घर के सामने ठेला लगाने व ग्राउंड में ढेला फेकने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है अनुसंधान जारी है. दोषियों के विरुद्ध कानुनी सम्मत कायॆवाई की जाएगी.