नवगछिया  : नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिघिया मकन्दपुर के बच्चेबिहार पृथ्वी दिवस पर धरती को हरा भरा करने का संकल्प लिया. इस अवसर परछात्र छात्राओं ने जगरूकता रैली भी निकाली. रैली मकंदपुर चौक तक गयी औरपुन: स्कूल आ कर समाप्त हुआ. पृथ्वी दिवस पर विद्यालय में वाद विवादप्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के कई बच्चों ने भागलिया. इस अवसर पर स्कूल के संचालक सीपीएन चौधरी ने बताया कि पेड़ पौधेहमारी पृथ्वी का श्रृंगार और परिधान दोनों हैं. बिना पेड़ पौधे के पृथ्वीके अस्तित्व की कल्पना करना बेकार है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़पौधे लगाने चाएि. इस अवसर पर बच्चों के बीच कई ग्रामीणों ने भीशिक्षाप्रद भाषण दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक सीपीएन चौधरी,शिक्षकगण भुवन चौधरी, सुकेश चौधरी, रौशन, संतोष ठाकुर, प्रेरणा सिन्हा,वंन्दना झा, बेवी देवी अभिलाषा एवं सभी बच्चे मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!