सातवीं कक्षा में ही अभिषेक ने बनाया था रोबो कुक
23 naug robo cook 4
ऋषव मिश्रा कृष्णा, नवगछिया : नवगछिया के युवा वैज्ञानिक अभिषेक भगत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आईसीएससी बोर्ड के सातवीं कक्षा के छात्र अपनी पाठ्य पुस्तक में अब अभिषेक भगत से रू ब रू होंगे. सातवीं कक्षा के बायोलॉजी के पाठ्य पुस्तक में अभिषेक भगत के उपलब्धियों और उन्हें मिले सम्मान को अभिषेक के चित्र के साथ शामिल किया गया है. उक्त पाठ्य पुस्तक रत्न सागर प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. पाठ्य पुस्तक में अभिषेक के बारे में बताया गया कि अभिषेक भगत भागलपुर बिहार के युवा वैज्ञानिक हैं. उन्होंने बिजली चालित खाना बनाने वाली मशीन रोबो कुक बनाया है. पाठ्य पुस्तक में रोबो कुक के के बारे में बताते हुए वर्ष 2009 में अभिषेक को मिले राष्टÑपति पुरस्कार की चरचा भी की गयी है. मालूम हो कि अभिषेक जब सातवीं कक्षा में थे तो उसी वक्त उन्होंने रोबो कुक का अविष्कार किया था. जिसके लिए उन्हें नेशनल कंपटीशन आफ स्टूडेंट आइडियाज एंड इनोवेशन 2009 में प्रथम पुरस्कार मिला था. इसके बाद रोबो कुक के लिए अभिषेक को 2012 में तत्कालिन महामहिम राष्टÑपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और 2014 में राष्टÑपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वर्ल्ड रिकार्ड आफ बुक में भी अभिषेक का नाम बाल वैज्ञानिक के रुप में शामिल किया जा चुका है.

ऐसे काम करता है रोबो कुक

नवगछिया के स्टेशन रोड निवासी ओमप्रकाश भगत, सुलेखा देवी के पुत्र अभिषेक भगत को पठन पाठन के दौड़ान किसी चूक पर उसे कक्षा से निकाल दिया गया था. उसी समय अभिषेक ने एक बड़ी लकीर खींचने की ठान ली. इसके बाद अभिषेक ने सातवीं कक्षा में ही रोबो कुक बना डाला और विश्व का ध्यान अपनी को आकर्षित कर लिया. अभिषेक अपने रोबो कुक को खुद लांच करेंगे. वे रोबो कुक में नित नये सुधार कर चुके हैं. अभिषेक को रोबो कुक एनड्रायड मोबाइल से भी संचालित होगा. आईसीएससी बोर्ड के सातवीं कक्षा में अभिषेक के अविष्कार और उपलब्धियों के शामिल होने पर अभिषेक अत्यधिक खुश है. नवगछिया के भाजपा नेता प्रवीण कुमार भगत, मुकेश राणा, नवगछिया डॉट कॉम के संचालक मोहन पोददार, पंडित अजीत कुमार पांडेय समेत अभिषेक के माता पिता ने अभिषेक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.